आप को बता दे
जनपद चंपावत
थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत घर में घुस कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद् ठोस कार्यवाही कर शान्ति व्यवस्था बनाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है
उक्त के क्रम में दिनांक 9-5-2025 को जनपद चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वादी मुकदमा पृथ्बी सिंह द्वारा तहरीरी सूचना दी कि यशपाल सिंह द्वारा रात्री में घर में घुस कर गाली गलौज करने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गयी.
उक्त सूचना के आधार पर थाना पाटी में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0 FIR N0 13/2025 अंतर्गत धारा 351(2)351(3) 352(3) 331(6) BNS बनाम् यशपाल सिंह के विरुद् पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रारम्भ कर ठोस साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभि0 उपरोक्त को आज दि0 10-5-25 को कस्बा पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त की निशादेही पर ताकखंदक रीठा रोड पाटी से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरुद् अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त- यशपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम जौलाडी थाना पाटी जिला चंम्पावत उम्र-26 वर्ष।
बरामदगी-
1- एक तमंचा 315 बोर ।
2- एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1-FIR N0- 12/2024 धारा 25 आर्मस एक्ट
2-FIR N0- 7/2025 धारा 131/191(2)221/351(2)351(3)352/356/132/126BNS व 7 C.L.A. Act
3-FIR N0-13/2025 धारा 351(2)351(3) 352(3) 331(6) BNS
4-FIRN0- 14/2025 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
5-NCR N0- 1/2025 धारा 115(2) BNS
6-NCR N0- 4/2025 धारा 115(2) BNS
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी देवीधुरा.
2-अ0उ0नि0 सागर सिंह बिष्ट थाना पाटी।
3-का0 कमल गोस्वामी थाना पाटी।
4-का0 श्याम सिंह थाना पाटी।
5-का0 देवेन्द्र सिंह बजेठा थाना पाटी