आप को बता दे
दिनांक: 11.05.2025
पिथौरागढ़ की एफ.एस.एल. फील्ड यूनिट टीम द्वारा कोतवाली डीडीहाट, थाना थल, थाना बेरीनाग में कार्यशाला आयोजित कर दी महत्वपूर्ण जानकारियां
जनपद में अपराधों के सफल निस्तारण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की फील्ड यूनिट का गठन कर दिया गया है। टीम द्वारा किसी भी आपराधिक घटना जैसे चोरी, हत्या, लूट आदि के घटित होने पर कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्यों का संकलन करेंगे। टीम द्वारा फिंगरप्रिन्ट, डीएनए, खून, बाल, फाइबर आदि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर उन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जिससे अपराधों की गहराई से जाँच हो सके और अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत शीघ्र सजा दिलाई जा सके।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री संजय जोशी द्वारा कोतवाली डीडीहाट, थाना थल, थाना बेरीनाग पुलिस के साथ कार्यशाला आयोजित किये गये । कार्यशाला में बताया गया कि एफ.एस.एल. टीम के घटनास्थल पर पहुँचने से पहले पुलिस द्वारा किस प्रकार साक्ष्य सुरक्षित रखने होते हैं, स्थल की घेराबंदी कैसे करनी होती है, फारेंसिक साक्ष्य संकलन, फिंगरप्रिंट लेने तथा स्थानीय पुलिस की भूमिका क्या रहेगी, घटनास्थल पर साक्ष्यों को वैज्ञानिक रीति से इकट्ठा करना, पैकिंग, सीलिंग व फॉरवर्डिंग आदि के सम्बन्ध में बताया गया ।
निरीक्षक श्री संजय जोशी ने साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया, सावधानियों एवं घटनास्थल की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से जांच करने से केस मजबूत होता है और न्याय प्रणाली में विश्वास बढ़ता है।
एफएसएल फील्ड यूनिट के गठन से जनपद में अब अपराधों के निस्तारण में और अधिक पारदर्शिता एवं गति आएगी। जनपद पुलिस एवं एफएसएल टीम का यह समन्वय अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।