आपको बता दे
आयुष अग्रवाल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तों एवं वारंटी की धर पकड़ के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में___
कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन, एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में
फौ0वाद0स0 184/2023 धारा 332,353,166,504,427 IPC में वारण्टी कनक लिंगवाल पुत्र स्वर्गीय श्री शेर सिंह निवासी ग्राम ददेली थाना देवप्रयाग हाल पता राजकीय इंटर कॉलेज कोलीगाड जिला चमोली थाना गैरसैण को उसके गैरसैंण स्थित आवास से दबिश देकर दिनांक 30/1/2025 को समय 20.00 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया।
वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता वारण्टी
कनक लिंगवाल पुत्र स्वर्गीय श्री शेर सिंह निवासी ग्राम ददेली थाना देवप्रयाग हाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज कोलीगाड जिला चमोली थाना गैरसैण उत्तराखंड
पुलिस टीम
1-उ0नि0 राजेंद्र कुमार कोतवाली नई टिहरी!
2- हेड कांस्टेबल अजीत
3- होमगार्ड सुरेंद्र सिंह।
जबकि थाना चंबा पुलिस द्वारा वाद संख्या 725/24 में वांछित चल रहे वारंटी को कोटि कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
नाम पता वारंटी
गणेश डोभाल पुत्र मनोहर लाल नि 0 ग्राम थान सबली थाना चंबा।उम्र 48
पुलिस टीम
1 si नवीन नौटियाल
2 का 0 पुष्पेंद्र सिंह।
मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय
टिहरी गढ़वाल
प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली नई टिहरी
जनपद टिहरी गढ़वाल