Sunday, May 4, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडवाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया...

वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा घटनाओ में शामिल 03 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आपको बता दे

वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा घटनाओ में शामिल 03 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद स्कूटी (एक्टिवा) व एक मोटर साईकिल स्पलैंडर हुई बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम

कोतवाली पटेलनगर

घटना का विवरण:-

01: वादी श्री उदय चौधरी पुत्र श्री हेमराज चौधरी निवासी वृन्दा एन्क्लेव बंजारावाला, पटेलनगर, देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी एक्टिवा संख्या यू0के0-15- बी-3317 रंग काला को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 50/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

02: वादी श्री रमन सिह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिह निवासी रामनगर गाँव अमरोहा हाल काली मन्दिर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी मोटर साईकिल सं0: यू0पी0-23- एस-2217 स्पलेंडर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-53/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशो पर थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 31-01-2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 01- मौ0 शहजाद पुत्र मौ0 महताब 02- शाकिब उर्फ लक्की तथा 03- मलखान पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र को भण्डारीबाग तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी (एक्टिवा) व स्प्लेंडर मोटर साईकिल बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों मजदूरी का कार्य करते हैं तथा नशे के आदी हैं। अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। तीनों अभियुक्त उक्त चोरी की मोटर साइकिलो को बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- मौ0 शहजाद पुत्र मौ0 महताब निवासी ग्राम मुबारकपुर कला बडी मस्जिद के पास हेमपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता लोहियानगर हरि मस्जिद के पास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष।

2- शाकिब उर्फ लक्की पुत्र अनीश अहमद निवासी म0नं0-761 गली नं0-5 ब्रहमपुरी निरंजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष।

3- मलखान पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र निवासी 44 चुक्खुवाला थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र-30 वर्ष

बरामदगी:
1- 01 स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-15-बी-3317 रंग काला
2- 01 मोटर साईकिल सं0: यू0पी0-12-एस-2217 स्पलेंडर

पुलिस टीम:-

1- उ०नि० बलदीप सिह
2- उ०नि० कुलदीप शाह
3- का० विपिन कुमार
4- का० विनोद थपलियाल
5- का० सोमपाल सिह
6- का० विनोद कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments