आप को बता दे
पौड़ी पुलिस द्वारा ‘35 वें सड़क सुरक्षा माह’ के तहत रैलियों, गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को लगातार किया जा रहा जागरूक
पौड़ी, उत्तराखंड: आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, वृद्धि के साथ साथ वाहनों के बढ़ते प्रयोग से सड़क दुर्घटनाएं और उनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके अंतर्गत, ‘35 वें सड़क सुरक्षा माह’ के तहत पौड़ी पुलिस ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों और यातायात प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों में जाकर रैलियों और गोष्ठियों का आयोजन करके सार्वजनिक को यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जागरूक करें।

कोटद्वार जनपद में, पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ‘35 वें सड़क सुरक्षा माह’ के तहत एक विशेष रैली का आयोजन किया है। इस रैली में वाहन चालकों व सामाजिक संगठनों के सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जो यातायात सुरक्षा संबंधी स्लोगनों के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में श्रीनगर पुलिस ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया, जहां यातायात सुरक्षा के महत्व को बताया गया। इसके अलावा, रिखणीखाल पुलिस ने स्थानीय बस, जीप, और टैक्सी चालकों को भी यातायात सुरक्षा के मामले में जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत, सभी सहभागित व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सख्ती से अपील की गई है, जैसे कि हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग से बचना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, और दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करना। इस संदेश को सभी यात्रियों व वाहन चालकों तक पहुँचाने के लिए Uttarakhand Traffic Eye App और E-challan System की व्यापक जानकारी भी प्रदान की गई है।



