आप को बता दे
आज दिनांक 04-07-24 को 5 वर्षीय बालक अधीर कुमार पुत्र श्री कुमार मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेम नगर से दोपहर करीब 12:00 बजे से गुम होने की सूचना थाना प्रेम नगर पर प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम में गठित कर उक्त बालक की तलाश आस पास के क्षेत्रों में की गई तो दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य हेतु किये जितेंद्र गए पानी से भरे हुए खड्डे में तलाश करने पर एक बच्चे का शव बरामद हुआ जिसे तत्काल गड्ढे से निकाल कर सरकारी अस्पताल प्रेम नगर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्चे को मृत घोषित किया गया उक्त बच्चे की पहचान अधीर कुमार पुत्र श्री जितेंद्र कुमार मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेम नगर के रूप में हुई। बच्चे के शव को मोर्चरी सरकारी अस्पताल प्रेम नगर दाखिल किया गया है कल पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।