पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप को बता दे
लगभग 02 लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ चमोली पुलिस ने एक तस्कर को 07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत नशे के सौदागरों को लगातार सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। दिनांक 28/05/2024 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एस.ओ.जी. चमोली तथा कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा धरपकड के दौरान अभियुक्त कैलाश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम कैड़ा पो. ओ. मज्जियाडी, थाना गैरसैण जिला चमोली ,उम्र 27 वर्ष को 07 ग्राम स्मैक के साथ ग्राम भटौली आदिबद्री रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0-23/24, धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मादक पदार्थों के विरुद्ध जनपद पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
नाम पता अभियुक्त
कैलाश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम कैड़ा पो. ओ. मज्जियाडी, थाना गैरसैण जिला चमोली ,उम्र 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण-07 ग्राम अवैध स्मैक
बरामद स्मैक की कीमत- 210,000/- रूपये
पुलिस टीम
(1)-व0उ0नि0 पंकज कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग
(2)-उ0नि0 ध्वजवीर सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. चमोली
(3)-हे0कानि0 अंकित पोखरियाल एस.ओ.जी. चमोली
(4) का0 दिगपाल सिंह ( कोतवाली कर्णप्रयाग)