Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडपुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के मायूस चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान

पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के मायूस चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान

आप को बता दे 

गुमशुदा महिला व उनकी 02 नाबालिग बेटियों को दून पुलिस ने सकुशल ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

 दिनांक 1-5-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है !

 कोतवाली विकासनगर में दिनांक 20.4.2021 को वादी निवासी डांडा बस्ती जीवनगढ़, विकास नगर, जिला देहरादून के द्वारा अपनी पत्नी उम्र 31 वर्ष व दो पुत्रियां उम्र 11 वर्ष व 7 वर्ष, के बिना बताए घर से कहीं चले जाने तथा काफी तलाश करने पर न मिलने के संबंध में तहरीर दी थी , जिस पर थाना विकासनगर में मानव गुमशुदगी क्रमांक 09/ 24 पंजीकृत किया गया। 

 

उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु ऑपरेशन इस्माइल टीम द्वारा जानकारियां एकत्रित की गई एवं गुमशुदा को संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास से गुमशुदाओ को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा महिला ने बताया कि वह घर से बिना बताए अपनी दो बेटियों को साथ लेकर पति से अनबन होने के कारण अंबेडकर नगर, ज्वालापुर हरिद्वार चली गई थी। महिला व बच्चों को वापस पाकर परिजनों द्वारा ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए किया दून पुलिस का धन्यवाद !

 पुलिस टीम

1.- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत एएचटीयू, देहरादून।

2. उ० निरी० चंद्र शेखर नौटियाल टीम प्रभारी

3. अ०उ०निरी० कृपाल सिंह

4. म०हे०का० मलकीत कोर

5. का० आशीष राठी

6. का० राजेश रावत 

7. का० मुन्ना सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments