पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने वाहनों का अनिवार्य रुप से बीमा करने के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरुक।
आप को बता दे
अक्षय प्रहलाद, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिये यातायात /समस्त थाना प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैl इसी क्रम में आज दिनांकः 25-05.24 को यातायात निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेद्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुगम बनाने के लिए वाहन चालकों व आम जनमानस के साथ काण्डा टैक्सी स्टैण्ड में गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें “सुगम यातायात” व्यवस्था हेतु यातायात सम्बंधी समस्या पर वार्ता की गई एवं सुझाव साझा किये गए।
चालकों को निर्धारित टैक्सी स्टेंड पर वाहन खड़े करने व यातायात बाधित ना करने, अनावश्यक रुप से अपने वाहन को बाजार में न घुमाने और अपने निर्धारित नम्बर पर ही आने हेतु बताया गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी।
जनजागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों/आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अपने वाहनों का आवश्यक रूप से बीमा करवाने व बिना बीमा किये वाहन को चलाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के संबंध में बताया गया।
साथ ही उपस्थित को नशे के दुष्प्रभाव को विस्तार पुर्वक बताया गया व नशा तस्करों को चिन्हित करने तथा इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस/एएनटीएफ के प्रभारी को देने की अपील की गई। नशे का प्रयोग कर वाहन ना चलाने व सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद कर नेक व्यक्ति बनने के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।