Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून: 15 लाख की कोकीन और एलएसडी के साथ 3 नशा तस्कर...

देहरादून: 15 लाख की कोकीन और एलएसडी के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी की सख्त कार्रवाई जारी

आप को बता दे
नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है एसएसपी दून का एक्शन ।
लाखों रू0 मूल्य की हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से 20 ग्राम अवैध कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स हुए बरामद।
बरामद अवैध मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत है 15 लाख रूपये
थाना राजपुर
 मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09/10-03-2025 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत राजपुर पुलिस द्वारा होटल/रेस्टोरेंट/बार/वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को एक नशा तस्कर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिये देहरादून में आने की सूचना प्राप्त हुई। 
उक्त सूचना पर राजपुर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए काठ बंगला पुल के पास से स्कूटी सवार एक व्यक्ति को चैकिंग हेतु रोका गया जिसकी तलाशी में अभियुक्त कुशाग्र गुप्ता के कब्जे से अवैध कोकीन तथा एलएसडी बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त कोकीन व एलएसडी को विशाल क्षेत्री तथा मिथिलेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्तियों से लाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये दो अन्य नशा तस्करों 01: विशाल क्षेत्री तथा 02: मिथिलेश श्रीवास्तव को सीएसआई तिराहा, ओल्ड मसूरी रोड के पास से धारा- 29 NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया गया। 
पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त कुशाग्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि वह शक्ति विहार माजरा पटेल नगर का रहने वाला है तथा कंडोली में किराए में रेस्टोरेंट/कैफे चलाता है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में होने वाले मोटे मुनाफे के लालच में वह शिवम गुप्ता नाम के व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ खरीदकर शिक्षण संस्थानों  में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं व नशे के आदी व्यक्तियों को सप्लाई करने लगा। शिवम गुप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थो की डिलीवरी स्वयं न करते हुए अपने गुर्गों के माध्यम से करायी जाती है।
 पूछताछ में गिरफ्तार अन्य पैडलरों द्वारा बताया गया कि वह दोनो शिवम गुप्ता उर्फ साहिल उर्फ मोहित उर्फ लकी के लिए काम करते हैं। शिवम गुप्ता लगातार अपने नाम बदलता रहता है। उनके द्वारा शिवम गुप्ता के कहने पर ग्राहकों को मादक पदार्थों की सप्लाई की जाती है तथा ग्राहकों से पेमेंट नगद या गूगल पे के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। जिसमें से अपना कमिशन लेकर बाकी पैसा उनके द्वारा शिवम गुप्ता को दे दिया जाता है। शिवम गुप्ता उक्त अवैध कोकीन, एलएसडी व अन्य मादक पदार्थो को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से खरीदकर लाता है। जो पिछले कई वर्षों मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। 
नाम पता अभियुक्त :-
1- कुशाग्र गुप्ता उर्फ कुश पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी 48 शक्ति विहार माजरा, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष 
2-विशाल छेत्री पुत्र विनोद छेत्री निवासी फातिमा हाउस नियर मुस्कान होटल हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून, उम्र 21 वर्ष 
3-मिथिलेश श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव निवासी मदनी कॉलोनी नियर मुस्कान होटल हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
बरामदगी-
(1)- 20 ग्राम अवैध कोकीन 
(2)- 07 एलएसडी ब्लाट्स
(3)- इलेक्ट्रॉनिक तराजू 
(4)- एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-एफवाई-6683 
(बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 15 लाख रू0)
पुलिस टीम :-
01- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ0नि0विजेंद्र कुमाई
03- उ०नि० दीपक द्विवेदी
04- उ०नि० नरेंद्र कोटियाल
05- उ०नि० अर्जुन गोसाई
06- उ०नि० बलबीर सिंह
07- कां0 सुशील 
08- कां0 अंकुल
09- कां0 अमित भट्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments