Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडटिहरी में 'मिशन नशा मुक्त' के तहत पुलिस का कड़ा एक्शन, 703...

टिहरी में ‘मिशन नशा मुक्त’ के तहत पुलिस का कड़ा एक्शन, 703 ग्राम चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

आप को बता दे

टिहरी कप्तान  आयुष अग्रवाल, का “मिशन नशा मुक्त टिहरी” अभियान लगातार जारी।

जनपद टिहरी में नशा तस्करों पर लगातार हो रहा है कड़ा प्रहार।

👉 हरिद्वार के चार नशा तस्करों को टिहरी पुलिस ने 703 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैध चरस की कीमत करीब दो लाख से अधिक।

🔷 आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कल रात्रि में नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार हुआ है।

🔶  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , के आदेशानुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक व  पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में थानाध्यक्ष चंबा के नेतृत्व में

🔷 चंबा पुलिस द्वारा कल दिनांक 15.11.2024 की रात्रि में ऋषिकेश रोड डौल नागणी के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो निम्नवत हैं।

1-तनवीर खान पुत्र नफीस निवासी मो घोसियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष से 204 ग्राम ।

2- समीर अहमद पुत्र मो आजम निवासी अब्बाब नगर विष्णु कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष से 194 ग्राम चरस ।

3- मोबिन खान पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष से 191 ग्राम चरस

4- गुलशन अहमद पुत्र मनोबर अली निवासी माधोपुर हजरतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष से 114 ग्राम कुल 706 ग्राम अवैध चरस मय इनोवा वाहन संख्या यूके 07bu 0550 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

प्रारंभिक जांच में अभियुक्त मोबिन खान उपरोक्त पूर्व में भी हरिद्वार से जेल जा चुका है अभियुक्तगणों द्वारा उक्त अवैध चरस कहां से लाई जा रही थी कहां बेचने ले जा रहे थे की जांच कर संबंधित के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी. अभियुक्तगणों को समय से मा न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बरामद माल का विवरण
कुल बरामद अवैध चरस- 703 ग्राम

👉 नाम पता अभियुक्त
1- तनवीर खान पुत्र नफीस उम्र 23 वर्ष निवासी मो घोसियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ।

2- समीर अहमद पुत्र मो आजम उम्र 25 वर्ष निवासी मो अब्बाब नगर विष्णुलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ।

3- मोबिन खान पुत्र शरीफ उम्र 24 वर्ष निवासी उपरोक्त
4- गुलशान अहमद पुत्र मोनाबर अली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम माधोपुर हज़रतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार ।

घटना में प्रयुक्त वाहन
UK07BU0550

पुलिस टीम
01- एल.एस.बुटोला थानाध्यक्ष चंबा ।
02- उ0नि0 अनिल भट्ट ।
03-उ.नि. नवीन नौटियाल ।
04- अ.उ.नि. राकेश राणा ।
05- हे.का. सुनील राणा ।
06- हे.का. महेश ।
07- का. पुष्पेंद्र थाना चंबा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments