पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप को बता दे
दिनांक 2.6.24 को C.H.C बागी से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला जिसका नाम पूजा पत्नी अरविंद निवासी ग्राम गोदाण पालकोट पट्टी उम्र 21 वर्ष, काफी मात्रा में जली हुई अवस्था में हॉस्पिटल आई है इस सूचना पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग द्वारा तहसीलदार महोदय को अवगत कराया। जो बयान हेतु बागी अस्पताल पहुंचे, वहां जाकर जानकारी ली गई तो पूजा उपरोक्त के साथ आए परिजनों द्वारा बताया गया की जंगल की आग हमारे घर के पास आ गई थी जिसे बुझाते हुए पूजा उपरोक्त झुलस गई थी, जिसे बागी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद Aims ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, उसके उपरांत थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं गांव में जाकर जांच की तो पाया गया कि जंगल की आग जो घर के पास पहुंच गई थी जिसको बुझाने में यह घटना हुई ।