पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
देहरादून सब्जी मंडी में हमारे ऊपर हमले का प्रयास
सैकड़ो लोग अवैध रूप से रोजाना कर रहे घुसपैठ / गुंडागर्दी आखिर क्यों खामोश है मंडी प्रशासन
ये सब्जी मंडी है या गुंडों का बाजार
यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगा होगा
लेकिन यह बात पूरी तरह सच है
जी हां हम बात कर रहे है देहरादून निरंजनपुर सब्जी मंडी की जहा पर अधिकांश फड़– रेड़ी अवैध रूप से लगी पूरी पार्किंग की जगह पर बिछा है ठेली संचालकों का जाल
जिनका ना ही पुलिस सत्यापन हुआ है और न ही मंडी समिति से कोई अनुबंध जब इन ठेली रेड़ी संचालकों की कोई पहचान ही नही है तो यह लोग भी बेखौफ होकर आए दिन ग्रहको के साथ दुर्व्यवहार करते रहते है
ऐसे मैं जब कल हम फल खरीदने मंडी गए हुए थे तो
मंडी में सारिक व अफजाल नाम के फल विक्रेता द्वारा हमसे दुर्व्यवहार वा गाली गलौज करने लगा वा चाकू लेकर हमला करने की मंशा से हमारी तरफ दौड़ा लेकिन वहा पर मौजूद लोगो द्वारा जैसे तैसे हमारा बचाओ किया गया
तो वही मंडी में मौजूद लोगो का भी यही कहना है की यह पर आए दिन फल विक्रेताओ द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है
गौर करने वाली बात है की
जब इन लोगो के कोई पुलिस सत्यापन नहीं है ना ही मंडी समिति के तरफ से कोई अनुबंध तो अब ऐसे मैं ना जाने कैसे कैसे अपराधिक प्रवृत्ति या अपराधियों के लिए खुले है देहरादून मंडी के द्वार ताकि वो बेखौफ कर सके व्यापार
अगर ऐसा ही मंडी समिति पुलिस आंख मूंद कर बैठी रही तो भविष्य में ना जाने किस प्रकार की घटना घटित हो जाए
ऐसे में पुलिस प्रशासन एवं खासकर मंडी समिति को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो देहरादून मंडी समिति में अवैध रूप से घुसपैठ कर गुंडागर्दी कर रहे हैं
और मंडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं




