Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogपत्रकार के साथ हुई गुंडागर्दी मंडी समिति ने बुलडोजर चला कर दिया...

पत्रकार के साथ हुई गुंडागर्दी मंडी समिति ने बुलडोजर चला कर दिया करारा जवाब देहरादून मंडी समिति आई एक्शन मोड पर तोड़ दिए अवैध रूप से बसे दर्जनों अतिक्रमण

 पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ 


पत्रकार के साथ हुई गुंडागर्दी 
मंडी समिति ने बुलडोजर चला कर दिया करारा जवाब  



देहरादून मंडी समिति आई एक्शन मोड पर तोड़ दिए अवैध रूप से बसे दर्जनों अतिक्रमण

 समाज के चौथे स्तंभ का रखा सम्मान खबर का लिया संज्ञान

 आपको बता दे 

दिनांक 8/9 /2023 शुक्रवार की सुबह देहरादून मंडी समिति आई है एक्शन मोड पर

सब्जी मंडी में पार्किंग की जगह पर बसे दर्जनों अतिक्रमण कर्ताओं पर चला मंडी समिति अध्यक्ष कुलदीप बुटोला की मौजूदगी में बुलडोजर

 2 दिन पूर्व फल विक्रेता द्वारा हमारे साथ हुई अभद्रता गुंडागर्दी का मंडी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर करारा जवाब दिया गया

 जिसके लिए हम पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ की तरफ से मंडी प्रशासन का धन्यवाद करते हैं

मंडी समिति अध्यक्ष कुलदीप बुटोला द्वारा कहा गया

 मंडी में रोजाना सैकड़ो लोग आते हैं जिसमें हमारे माताएं बहने आप सभी शामिल है

 7 सितंबर को मंडी में फल विक्रेता द्वारा आपके साथ हुई गुंडागर्दी हमारे संज्ञान में आई थी 

पहले भी कई बार शिकायतें उसे जगह से मिल रही थी

लेकिन आज हमने मंडी में पार्किंग की जगह पर बेस सारे अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है 

जिसका श्रेय आपको एवं आपके चैनल

 पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ को जाता है 

आज से हम वादा करते हैं कि जब तक देहरादून मंडी में कुलदीप बुटोला रहेगा 

तब तक इस देहरादून मंडी में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होगा 

ऐसे में आप सभी की भी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है क्योंकि आप समाज के चौथे स्तंभ हैं 

मंडी में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियां अवैध अतिक्रमण अगर आपको नजर आता है तो आप हमें जरूर बताएं 

रात के 1:00 भी मैं आपका फोन जरूर उठाऊंगा

कुलदीप बुटोला ने कहा यहां पर जितने भी अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग हैं

 यह लोग चोरी छुपे रात को मंडी में इंटर करते हैं और चोरी करने वाले ही लोग रात को आते हैं इसलिए ताला लगाया जाता है

 और ताला तो चोरों के लिए लगाया जाता है 

शरीफ इंसान के लिए नहीं 

मंडी समिति द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ के इस कड़े संघर्ष में 

मंडी समिति अध्यक्ष कुलदीप बुटोला 

उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट मंडी  

डीजीएम निरीक्षक अजय डबराल

व ,पीआरडी के जवान मौजूद रहे


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments