पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पूरे प्रदेश भर से कल करेंगे
उपनल कुर्मी देहरादून विधानसभा घेराव
अपनी जायज मांगों को लेकर समस्त जनप्रतिनिधियों
को दिए मांग पत्र
आपको बता देना चाहते
उपनल कर्मचारियों ने अपने विधानसभा घेराव का मुख्य कारण वर्षों से लंबित मांग को लेकर किया प्रथम मांग हाईकोर्ट का आदेश लागू किया जाए एवं सुप्रीम कोर्ट से सरकार द्वारा एसएलपी वापस ली जाए
2) वर्ष 2000 में कैबिनेट मंत्रियों द्वारा उप समिति की रिपोर्ट उपनल कर्मचारी पर लागू की जाए
3) अपर मुख्य सचिव द्वारा शासनादेश संख्या दिनांक 18.7.2023 शासनादेश 136173को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए
4) राज्य कर में 55 कर्मचारियों को सेवा समाप्त कर दी गई धीरे-धीरे अन्य विभागों में भी कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा रही है भिन्न-भिन्न विभागों में उपनल कर्मचारी कायत हैं उनके स्थान पर नई विज्ञापन निकल जा रही है भिन्न-भिन्न विभागों में वाहन चालकों को विभाग द्वारा नए वाहन नहीं मुखिया कराई जा रही है जिससे उनकी नौकरी पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है
5) हर्ष वर्ष उपनल कर्मचारी का 20% मानदेय बढ़ाया जाए
6) अन्य राज्यों उड़ीसा पंजाब दिल्ली आदि राज्यों के तरह के भी उपनल कर्मचारी को नियमितीकरण किया जाए
7) आकस्मिक उपनल कर्मचारी की मृत्यु होने पर कर्मचारियों को 10 लख रुपए दिए जाएं एवं उसके परिवार जन को उपनल के माध्यम से रोजगार दिया जाए
8) कर्मचारियों अनुबंध 11 महीने का निरस्त किया जाए




