पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
पीएम मोदी ने किया आह्वाहन तो पूरे देश ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान
देहरादून एनo एच/पी oडब्लू oडी के अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलजुलकर किया स्वच्छता के लिए श्रमदान
आपको बता दे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले से किया गया स्वच्छता को लेकर आह्वान आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रहा है
पूरे देश भर में बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी लोग स्वच्छता के प्रति अब धीरे-धीरे जाग रहे हैं
घर की साफ सफाई से लेकर सड़कों में भी अब काफी युवा युवतियों NGO बनाकर कूड़ा उठाकर सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति सोशल मीडिया पर समाज में जागरूकता फैलाते हुए नजर आते हैं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब पूरे देश की जनता से अपील करी की सभी लोग
देश के राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी का देश को स्वच्छ रखने का सपना साकार करें
1 अक्टूबर 2023 को देश के समस्त लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर अपने आसपास की गंदगी का सफाया कर 2 अक्टूबर को श्री महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें
पीएम मोदी ने किया आह्वाहन तो देहरादून एनo एच/पी oडब्लू oडी के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी मिलजुलकर किया स्वच्छता के लिए श्रमदान
समस्त कर्मचारी अधिकारी देहरादून के टर्नर रोड से एकजुट होकर पैदल चलते हुए सड़क के किनारे फैली तमाम गंदगी को झाड़ू मार कर इकट्ठा करते गए और तालों मे भरते गए
सफाई करते-करते वह देहरादून बस अड्डे भीतर गए वहां पर भी उन्होंने झाड़ू मारते हुए गंदगी को इकट्ठा कर सभी लोगों ने कचरे को गाड़ी में डालकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया
कार्यक्रम में मौजूद
दयानंद
मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्गउत्तराखंड
ओमप्रकाश
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड
प्रवीन कुमार
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला
दीपक गुप्ता
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून
योगेश कुमार
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग
और भी कई कर्मचारी मौजूद थे




