पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
जिनकी रगो में है स्वास्थ्य सेवा का जुनून
वो मांग रहे हैं जनता के लिए खून
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा 1 अक्टूबर को देहरादून के रेस कोर्स में लगाया गया मेगा रक्तदान शिविर जिसमें कई लोगों ने किया रक्तदान
आपको बता दे की
रक्तदान शिविर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 से हुई थी जिसमें
गुरमीत सिंह उत्तराखंड राज्यपाल
धन सिंह रावत स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री उत्तराखंड
सुनील उनियाल मेयर देहरादून
त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार
अन्य नेता और शिविर में पहुंचे हजारों लोग शामिल थे
समाज हित में कई बार ब्लड डोनेट कर चुके लोगों को सम्मानित किया गया
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है
समाज में कुछ लोग है जो अज्ञानता के कारण रक्त दान करने से घबराते हैं उनको लगता है कि कहीं कुछ ना हो जाए उन्होंने कहा 1984 में हमने पहली बार रक्तदान किया था चार लोग हम बड़ी मुश्किल से तैयार कर पाए रक्तदान के लिए
1989 में 45 50 लोग सामने आए और आज यहां इस मेगा शिविर में हजार से ज्यादा लोग रक्तदान करने पहुंच गए जो थोड़े बहुत लोगों में गलतफहमी थी वह दूर हो रही है
रावत जी कहा कि अगर इस तरह से आगे भी अवेयरनेस के कार्यक्रम होते रहे तो
वो जो डर और वहम लोगों के मन मे बहुत दूर हो जाएगा
और लोग इसको अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे
मंच पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं को लेकर एक अहम बात कही
उन्होंने कहा महिलाओं में और नौजवान लड़कियों में खून की काफी कमी हो रही है
जो समाज के लिए बहुत दुख की बात है
इस पर कई लोगों ने तालियां बजा दी जिस पर रावत जी ने ताली बजने वाले लोगों को टोका
और कहा की है कोई खुशी की बात नहीं है समाज के लिए यह दुख की बात है
महिलाओं नौजवान युवतियों को अपने खान-पान का पूरा ध्यान देना चाहिए और पौष्टिक आहार खाना चाहिए जिससे कि उनके शरीर में खून की कमी दूर हो सके
वही जनता को संबोधित करते हुए
राज्यपाल गुरमी सिंह जी द्वारा भी भारत देश की काफी तारीफ की गई और उत्तराखंड को देवभूमि कहते हुए
उन्होंने कहा कि हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम भारत की भूमि पर जन्म है पूरी सृष्टि में सबसे सुंदर जगह अगर कोई है
तो वह भारत देश है और हमारा प्यारा उत्तराखंड है हम सब को समाज हित में समाज सेवा के सभी कार्य को जरूर करना चाहिए और रक्तदा सबसे बड़ा पुण्य का काम है आप इस महान कार्य को जरूर करें
वही मंत्री धन सिंह रावत जी कहा हमारे राज्य में अभी तक सवा दो लाख ई रक्त पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन किया है हजारों लोगों ने अभी तक ब्लड डोनेशन कर दिया है
अब हमारे राज्य में दाताओं की भी कमी नहीं है और ब्लड की भी कमी नहीं है रावत जी ने कहा आज इस रक्तदान शिविर में पहुंचे सैकड़ो हजारों लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की है मैं उसके लिए धन्यवाद करना चाहूंगा
वहीं उन्होंने डेंगू महामारी के दौरान निजी अस्पताल वालों पर भी जो आपदा को अवसर समझ बैठे हैं उन पर शिकंजा कसा जाएगा अगर शिकायत मिलेगी तो जिनको शिकायत करनी है वह मुझे मेल भी कर सकते हैं वह 104 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
रावत जी द्वारा बताया गया कि हमारे उत्तराखंड में लगभग 1600 हॉस्पिटल है जो हमारे आयुष्मान में कबर है और उनको आमजन को निशुल्क इलाज देने को आदेशित किया है
यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो आप शिकायत कीजिए उसे पर हमारी सरकार कार्रवाई जरूर करेगी




