पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
क्या सुन पाएंगे देहरादून के नए SSP इस पीड़ित की फरियाद जो काट रहा है लगातार 15 दिनों से थाने के चक्कर
पीड़ित ने कहा 17 दिन पहले मेरे होटल से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने दो सिलेंडर और भट्टी पाइपलाइन चोरी कर ली थी
जिसकी आज तक थाना पटेल नगर द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई
और ना ही चोरों को पकड़ा गया
अब पीड़ित विक्रम बर्थवाल ने देहरादून के नए SSP
अजय सिंह से गुहार लगाई है कि वह उनकी यह फरियाद सुन और थाना पटेल नगर पुलिस को आदेशित करें
कि वह उनकी कंप्लेंट को दर्ज कर उनका जो सामान होटल से चोरी हुआ है उसको वापस दिलाने की कृपा करें
अब देखते हैं इस खबर का किस तरीके से पुलिस संज्ञान लेती है वह भी हम आपको दिखाएंगे
आप बने रहे पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ में




