पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
कीड़े वाला खाना खिलाकर कर्मचारी बोला
वीडियो बना रहे हो कुछ नहीं होने वाला
देहरादून सर्वे चौक इंदिरा अम्मा भोजनालय
का बदतमीज कर्मचारी
देहरादून के विकास भवन स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय वाले किस तरीके से आम जनता को
कीड़े मकोड़े वाला खाना खिला रहे हैं
और गलती स्वीकारने की वजह ग्राहक से लड भी रहे हैं ऐसा लगता है शासन प्रशासन का अब इनको कोई भय नहीं रहा जहां एक तरफ जनपद देहरादून में स्वास्थ्य सेवा के प्रति शासन प्रशासन पूरा प्रयास रहते हैं एवं बीमारियां न फैले उसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन नगर निगम साफ सफाई डेंगू महामारी में मक्खी मच्छरों के नष्ट के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है ।
इतनी जागरूकता के बाद भी विकास भवन में स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय में बीते दिनों देखा गया की यह पर किसी प्रकार की न तो साफ सफाई देखने को मिलती है जिसके कारण खाने की थाली में मक्खी भी परोसी गई
इस बारे में जब वहा के कर्मचारी को बताया गया की भोजन में मक्खी है आप यह थोड़ा साफ सफाई का ध्यान रखे ।तो सुझाव मानने के बदले वहा का कर्मचारी बदतमीजी पर उतर आया ।
खैर इस इंदिरा अम्मा भोजनालय में ना ही साफ सफाई है और न ही यह पर काम कर रहे कर्मियों का व्यवहार सही है ।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह पर भोजन करना कितनो की सेहत के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है