पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
पहली बार चोरी करते हुए शोएब अली ने स्वीकार कि वह दुकान में चोरी कर रहा था
करगी क्षेत्र में दुकान में चोरी करते हुए जनता ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले
आपको बता दे
बीती रात करगी क्षेत्र के एक परचून की दुकान में उस वक्त हंगामा हो गया है जब एक युवक ने अचानक से दुकान में घुसकर गला खोल कर उसे पैसे चुराने लगा
आसपास के लोगों ने पड़कर दबोच लिया काफी पूछताछ करने पर युवक ने खुद का नाम शोएब अली बिजनौर का रहने वाला बताया
जब युवक से चोरी का कारण पूछा गया तो कहने लगा मैं पहले बिजनौर में चोरी करता था
वहां पर पुलिस बहुत मारती थी इसी वजह से मैं यहां उत्तराखंड देहरादून में आया हूं
वर्तमान में मजदूरी का काम भी करता हूं और कभी-कभी चोरी भी करता हूं पहले भी कई बार चोरी कर चुका हूं लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं कहा
मौके पर पहुंची थाना पटेल नगर पुलिस युवक को अपने साथ लेकर चली गई अब देखते हैं उसे पर पुलिस क्या करवाई करती है
फिलहाल दुकानदार की ओर से इस मामले में पुलिस को कोई रिटर्न कंप्लेंट नहीं दि गई




