पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
ISBT के बिगड़ते माहौल को देखिए किस प्रकार
रात में हुई जमकर मारपीट गुंडागर्दी
समय पर नहीं आती पुलिस
तो जा सकती थी किसी की जान
देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में बिगड़ माहौल बढ़ता अपराध
आपको बता दे बीती रात देहरादून के आईएसबीटी NH के बाहर गाड़ी की मामूली सी टक्कर को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट गुंडागर्दी
समय पर पहुंच कर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस में संभाला मोर्चा
होने नहीं दी कोई जनहानि
घटनास्थल पर वाहन संख्या uk07AM5702 Volkswagen car में सवार घायल युवक द्वारा बताया गया आईएसबीटी में रोड का काम चलने की वजह से वह फ्लावर चढ़कर
हरिद्वार बायपास रोड से वापस आईएसबीटी की तरफ आ रहा था NH ऑफिस के बाहर सामने से आ रहे बाइक सवार ने मेरी गाड़ी पर टक्कर मार दी
और उसके बाद 6 से 7 लड़कों ने मेरे साथ जमकर मारपीट कारी युवक ने बताया कि उन सभी लड़कों ने ड्रिंक करी हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को चौकी ले जाया गया
आपको बता देना चाहते हैं कि देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र पर हो रहे अपराधी घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है
पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई है
लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई के बावजूद भी कुछ लोगों के मन मे पुलिस का डर अब खत्म हो रहा है जो इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं का मुख्य करण नशा बताया गया उनका कहना है था कि आजकल के नौजवान युवा नसे के कारण बर्बाद हो रहे हैं
और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे समाज में सबसे पहले किसी चीज को अगर रोकना है तो सरकार बढ़ते हुए नशे पर रोक लगाय तब कुछ हद तक समाज में अपराध कम हो सकता है नहीं तो कुछ नहीं होने वाला




