जीआरपी ने कांवड़ यात्रियों के चेहरो पर लौटाई ख़ुशी
42000₹ के मोबाईल तलाश कर किये उनके सुपुर्द
जीआरपी के कार्य को मिल रही सराहना
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
1- योगनगरी रेलवे स्टेशन पर एक श्रद्धालु सुनील पुत्र पप्पूराम निवासी कलमाडी कालोनी, कुंजपुरा जिला करनाल, हरियाणा का मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब- 15000 ₹ रेलवे स्टेशन योगनगरी पर गुम हो गया था। जिसे जीआरपी ड्यूटीरत कर्म0गणो द्वारा काफ़ी तलाश करते हुए बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी द्वारा जीआरपी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
2-आज दिनांक 14/07/2025 को योगनगरी रेलवे स्टेशन पर एक श्रद्धालु अमित पुत्र जगदीश निवासी अतरौली,अलीगढ का मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब 17000₹ रेलवे स्टेशन योगनगरी पर गुम हो गया था जिसको जीआरपी कर्मियों द्वारा तत्काल तलाश करते हुए बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।
3-आज दिनांक 14/07/2025 को रेलवे-स्टेशन ऋषिकेश पर एक श्रद्धालु सुधीर पुत्र सुनील निवासी नगला एन्क्लेव सेक्टर-22 फरीदाबाद, हरियाणा का मोबाइल इन्फिनिक्स कंपनी कीमत करीब 12000₹ रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर गुम हो गया। जिसको जीआरपी काफ़ी खोजबीन करते हुए बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।