संकट की घड़ी में पौड़ी पुलिस के जवान बने भरोसे का सहारा ।
नीलकंठ यात्रा के दौरान श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, पुलिस की तत्परता बनी जीवनरक्षक
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
आज दिनांक 14.07.2025 को कावंड़ यात्रा पर आये गाजियाबाद निवासी चंद्रशेखर जो नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए अपने परिवार संग आये थे। धांधला पानी मोनी बाबा तिराहा के समीप पैदल मार्ग के पास जाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर मार्ग पर गिर पड़े, जिससे उसका परिवार भयभीत और घबरा गया। जैसे ही इसकी सूचना वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को मिली तो जवानों द्वारा बिना समय गंवाए तत्काल श्रद्धालु को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर की मदद से उस श्रद्धालु को सावधानीपूर्वक मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से उसे निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया। समय पर मिले प्राथमिक उपचार से श्रद्धालु की हालत में तेजी से सुधार हुआ और परिवार के चेहरे पर राहत की सांस लौटी।