Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeBlogगुमशुदा महिला को चौकी कुमाल्डा,थाना चंबा पुलिस द्वारा किया सकुशल बरामद

गुमशुदा महिला को चौकी कुमाल्डा,थाना चंबा पुलिस द्वारा किया सकुशल बरामद

थाना चंबा टिहरी गढ़वाल
🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹

गुमशुदा महिला को चौकी कुमाल्डा,थाना चंबा पुलिस द्वारा किया सकुशल बरामद
☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

श्रीमान जी आजदिनांक 26.06 .2025 को शिकायतकर्ता मनीष पुत्र बलवीर मिस्त्री पता ग्राम भरवाकाटल, पट्टी सकलाना द्वारा चौकी हाजा पर आकर सूचना दी गई कि दिनांक 24.06.25 को समय 18:00 बजे मेरी पत्नी श्रीमती अनीता देवी उम्र 28 वर्ष अपने 04 साल के बेटे को लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गयी है,लोगों ने उसे मालदेवता में गाडी से देहरादून जाते हुए देखा गया, इस सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम बनाकर उक्त गुमशुदा महिला की तलाश शुरू की गई, चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा अनीता को बच्चे के साथ सहस्त्रधारा रोड ग्राम कृषाली, देहरादून से सकुशल बरामद कर गुमशुदा को उसके पति मनीष व उसके परिवारजन के सुपुर्दगी में दिया गया। पूछताछ में पता लगा कि गुमशुदा की शादी को 5-6 महीने हुए है तथा दोनों की दूसरी शादी है। मनीष काफी शराब पीता है और उसे परेशान करता है, ग्राहक ली से तंग आकर गुमशुदा अनीता नाराज होकर अपने 4 वर्ष से बेटे को अपने साथ लेकर अपनी सहेली रोशनी देवी के पास उसके घर सहस्त्रधारा रोड ग्राम कृषाली, , देहरादून चली गई थी। पीडित मनीष उपरोक्त व उसके परिजनों द्वारा पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।

गुमशुदा को बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1 अ0उ0नि0 धीरेन्द्र नेगी चौकी कुमाल्डा
2 -म0हे0कांस्टेबल सुखमीत कौर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments