Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogपौड़ी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, 14 हुड़दंगी गिरफ्तार, ढाबा...

पौड़ी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, 14 हुड़दंगी गिरफ्तार, ढाबा संचालक पर भी कार्रवाई

पौड़ी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु हुड़दंगियों पर लगातार कार्यवाही जारी।

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 14 गिरफ्तार, ढाबे पर अवैध शराब परोसने वाले संचालक पर हुई कार्यवाही।

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय के आदेशों के क्रम में “ऑपरेशन लगाम” के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ जनपद पौड़ी में धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है इन प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने हेतू समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों द्वारा दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 26.06.2025 को प्रभारी कोतवाली पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, गंदगी फैलाने और हुड़दंग मचाने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की। इस दौरान कुछ नाबालिग बच्चों को भी सार्वजनिक मार्ग पर धूम्रपान करते हुए पाया गया। पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी और बच्चों की समुचित काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।
इसके अतिरिक्त होटल/ढाबा चेकिंग अभियान में एक ढाबा संचालक को अपने प्रतिष्ठान पर अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाया गया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई।

नाम पता ढाबा संचालक
करण सागर पुत्र तुलाराम, निवासी- श्रीनगर रोड, पौड़ी थाना पौडी

नाम पता हुड़दंगी
1. पूर्ण बहादुर पुत्र कलखत्री निवास दरमा सालन नेपाल हाल निवासी पौड़ी गढ़वाल
2. रविंद्र पुत्र वीरेंद्र निवासी नैशविला रोड देहरादून
3. रजनीश पुत्र सुनील निवासी गणेशपुरम कनखल हरिद्वार
4. रणजीत सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी पौड़ी
5. प्रदीप पुत्र दिगपाल सिंह निवासी पौड़ी
6. विकास नेगी पुत्र मनवार निवासी पौड़ी
7. शुभम पुत्र सिद्ध सिंह निवासी पौड़ी
8. सहदेव पुत्र मदन सिंह निवासी पौड़ी
9. शार्दुल पुत्र सुरेंद्र निवासी पौड़ी
10. सुजल पुत्र विजेंद्र निवासी पौड़ी
11. अमन पुत्र पंकज निवासी पौड़ी
12. गौरव पुत्र सुरेंद्र निवासी पौड़ी
13. शैलेंद्र पुत्र विनोद निवासी पौड़ी
14. सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश निवासी बाल्मीकि बस्ती पौड़ी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments