Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogदेहरादून में 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित, जिला प्रशासन ने...

देहरादून में 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित, जिला प्रशासन ने जड़ा ताला

मा0 मुख्यमंत्री के सुरक्षित जन के सकंल्प को परिलक्षित करता जिला प्रशासन

आदेशों की नाफरमानी पड़ी भारी 6 मदिरा की दुकानें के लाईसेंस निलम्बित

प्रशासन ने 06 शराब की दुकानों पर जड़ा ताला,

मा0 हाईकोर्ट नेे रिट की वापिस, आबकारी आयुक्त भी डीएम के फैसले से राजी; 6 की 6 अपील खारिज,

जिला प्रशासन का निर्णय युक्तियुक्त; सीर्धा; सर्वोपरि

पुलिस विभाग, एसपी टेªफिक की संस्तुति पर यातायात में बाधक बनी दुकानों को डीएम ने दिए थे शिफ्ट करने के ओदश

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

जीएमएस रोड विदेशी, बिंदालपुल चकराता रोड-2 विदेशी, डालनवाला निकट परेडग्रांउड, अधोईवाला चूना भट्टा देशी विदेशी, करनपुर परेडग्राउंड देशी के लाईसेंस निलम्बित।

मा0 सुप्रीम कोर्ट से की गयी सशक्त जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय सर्वाेपरि, यातायात में बाधक 06 शराब की दुकानें शिफ्ट करने का फरमान हुआ था जारी

जीवनदायनी सड़क सुरक्षा समिति यातायात में बाधक, दुर्घटना के प्रमुख कारकों का चुन-चुन कर कर रही सफाया

देहरादून 10 जून 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी सविन बसंल की सशक्त सड़क सुरक्षा समिति की सक्रियता एवं सुधारीकरण के जीवंत निर्णय का एक और प्रत्यक्ष प्रभाव 06 शराब की दुकानों के शिफ्टिंग के आदेश जारी किये थे। आदेश के विरूद्ध सम्बन्धित अनुज्ञापियों ने मा0 हाईकोर्ट में अपील की थी जिसको मा0 उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। वहीं आबकारी आयुक्त ने भी डीएम के निर्णय से राजी हैं। मा0 मुख्यमंत्री ने जनसुरक्षा जनजीवन में सुरक्षा में अवरोध, शराब की दुकानों, उप दुकानों के चलते स्थानीय विरोध, कानून व्यवस्था में बाधा, जनआक्रोश परिलक्षित होने पर डीएम को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया है।
डीएम क अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर में बढते सड़क हादसों व यातायात जाम के 6 स्थानों पर शराब की दुकानों को मुख्य वजह बताते हुए इन स्थानों जीएमएस रोड , बिंदालपुल चकराता रोड-2, डालनवाला निकट परेडग्रांउड, अधोईवाला चूना भट्टा देशी-विदेशी, करनपुर परेडग्राउंड स्थित मदिरा की दुकाने से यातायात व्यवधान से जनसुरक्षा के दृष्टिगत शराब की दुकानों का हटाने की प्रबल संस्तुति की गई थी। पुलिस के प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा तथा यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को डीएम ने 01 सप्ताह के भीतर स्थान्तरित करने के आदेश जारी किए थे। आदेशों की नाफरमानी पर जिला प्रशासन ने अब सभी 06 दुकानों के लाईसेंस निलिम्बित कर दिए है।
डीएम ने जनसामान्य, जनसुरक्षा से जु़ड़े मुद्दो पर कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा, जनजीवन से की दिशा में कोई भी अवरोध बाधा बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी क्रम में मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अधिकारों से सशक्त जीवनदायनी सड़क सुरक्षा समिति जनहित में निरंतर नये-2 निर्णय कर रही है।
–0–
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments