आप को बता दे
फायर टीम बागेश्वर ने रा0उ0 जूनियर हाईस्कूल सरना तथा काफलीगैर स्थित लीसा डिपो में चलाया अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान ।
एस0पी0 बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक17/05/2025 को फायर टीम बागेश्वर द्वारा ताकुला रोड स्थित राजकीय उच्चतर जूनियर हाईस्कूल सरना तथा काफलीगैर स्थित लीसा डिपो में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रकार के उपकरणों से विभिन्न प्रकार के आग को बुझाने की जानकारी एवं उपकरणों के संचालन तथा रख रखाव के बारे में जानकारी दी गई।