आप को बता दे
थाना मुनस्यारी पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को समय पर उपचार हेतु पहुंचाया गया अस्पताल
आज दिनांक 17.04.2025 को थाना मुनस्यारी क्षेत्रांतर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरमोली के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या के नेतृत्व में चौकी मदकोट प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। त्वरित मानवीय कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल मुनस्यारी भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
उक्त व्यक्ति की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस की तत्परता एवं मानवीय प्रयासों से घायल व्यक्ति को समय रहते चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सकी, जिससे संभावित अनहोनी को टाला जा सका।