Sunday, August 17, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडटिहरी: महिलाओं की अगुवाई में शुरू हुआ 9 दिवसीय ट्रेनिंग मिशन, जिसमें...

टिहरी: महिलाओं की अगुवाई में शुरू हुआ 9 दिवसीय ट्रेनिंग मिशन, जिसमें सिखाई जा रही है मार्केटिंग से लेकर हाईटेक हॉस्पिटैलिटी तक की मास्टर क्लास!

आप को बता दे

‘‘होमस्टे संचालको का 02 चरणों मंे 09 दिवसीय होमस्टे प्रशिक्षण शुरू।‘‘

होमस्टे संचालकों के व्यवसाय को बेहतर बनाने एवं उनकी आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड चम्बा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न ग्रामों के होमस्टे संचालकों को 02 चरणों मंे 09 दिवसीय होमस्टे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून के द्वारा सोशल डेवलपमेंट संस्था एयर बीएनबी एवं जीएचई के संयुक्त तत्वाधान में होमस्टे संचालकांे को होम स्टे प्रशिक्षण का दिया जा रहा है।

जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि होमस्टे संचालकांे को विकासखण्ड चम्बा में 16 से 24 अप्रैल तक 2 चरणों में होमस्टे की मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन, ऑपरेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटीलिटी, हॉउस किपिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 अपै्रल को प्रथम दिवस चम्बा ब्लॉक के तिवाड़गांव, जाख, नागनी, बागी, आरकोट, कनताल, कुट्टा के 14 होमस्टे संचालकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। गुरूवार को प्रशिक्षण में 25-30 होमस्टे संचालकों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अधिकांशतः होमस्टे संचालन में महिलाओं की भागीदारी अधिक रहती है, जिस कारण यह प्रशिक्षण उनके लिये अत्यंत लाभकारी है। इससे वह यात्रियों को बेहतर एवं हाईटेक सुविधायें प्रदान करने में सक्षम होंगे, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने जनपद के होमस्टे संचालकों से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग कर लाभ लेने को कहा।

इस अवसर पर जीएचई के ट्रेनर सुमित धीमान, मंयक प्रताप, एयर बीएनबी की प्रशिक्षक अनुजा संसारे आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments