आप को बता दे
जनपद चमपावत
थाना लोहाघाट एवं कोतवाली पंचेश्वर पुलिस टीम को दिया गया घटना के दौरान साक्ष्य एकत्रित करने व फिंगर प्रिन्ट लेने सम्बन्धी 01 दिवसीय प्रशिक्षण
निदेशक विधिविज्ञान प्रयोगशाला देहरादून व
पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल के आदेश के क्रम में प्रत्येक थाने के 04 अधिकारी/कर्मचारीगणो को फील्ड यूनिट से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 17-04-2025 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार फील्ड यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक सोनू सिह व उनके टीम द्वारा थाना लोहाघाट में थाना लोहाघाट तथा कोतवाली पंचेश्वर के अधिकारियों/कर्मचारी गणो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
उक्त प्रशिक्षण में कोई घटना होने पर घटना स्थल को सुरक्षित करना, घटनास्थल की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी. करना, साक्ष्य एकत्रित करना, सैम्पलिग व पैकिंग करना, चोरी की घटनाओं में फिगंर प्रिंट लेना व पैकिंग करने आदि सम्बन्धी जानकारी दी गयी।