Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडटिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा अभियान तेज: कीर्तिनगर पुलिस ने निकाली जागरूकता...

टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा अभियान तेज: कीर्तिनगर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, वाहन चालकों को दिए अहम दिशा-निर्देश

आप को बता दे

सड़क सुरक्षा की अनदेखी पड़ सकती है भारी, टिहरी पुलिस ने रैली निकालकर किया जागरूक

सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या लापरवाही, यातायात नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा उपकरणों के अभाव के कारण होती है। तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग जैसी लापरवाहियां आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टिहरी पुलिस ने कीर्तिनगर क्षेत्र में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार निकाली गई, जिसमें आम जनता, टैक्सी चालकों और दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

रैली के दौरान पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा माह के तहत सीट बेल्ट लगाने, आईएसआई मार्का हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा, ट्रिपल राइडिंग, नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और रैश ड्राइविंग जैसे नियमों के उल्लंघन से होने वाले खतरों की जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार, सड़क सुरक्षा माह 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों के प्रति आम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सके।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments