Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडस्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व डीएम सविन बंसल की पहल:...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व डीएम सविन बंसल की पहल: देहरादून को मिला पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र, आधुनिक ब्लड बैंक व 350 नई एम्बुलेंस

आप को बता दे

देहरादून को स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात, पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र और आधुनिक ब्लड बैंक का शिलान्यास

देहरादून, 29 जनवरी 2025 (जि.सू.का) – स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देहरादून को एक साथ कई नई सुविधाएं मिली हैं। इन सुविधाओं का उद्देश्य न केवल चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाना है, बल्कि जनता को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना भी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया और लगभग 143 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक रक्तकोष भवन (ब्लड बैंक) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं।

नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जिला चिकित्सालय में सप्ताह में केवल दो दिन टीकाकरण की सुविधा थी, जिसे अब सप्ताह के सातों दिन, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल बनेगी।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने एसएनसीयू (SNCU) के लिए समर्पित एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटर बस को भी हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए दो आधुनिक सचल वाहनों को रवाना किया गया।

सरकार की प्रतिबद्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार

मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि ढाई वर्ष में 8500 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य विभाग में रोजगार दिया गया है, और 2025 तक संस्थागत प्रसव को 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फार्मासिस्ट और नर्सों के सभी पद भरे जा चुके हैं, तथा जल्द ही 100 नए वार्डबॉय के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

108 एम्बुलेंस सेवा में बड़ा सुधार

स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही 350 नई एम्बुलेंस सेवा में जोड़ी जाएंगी, जो जीपीएस सिस्टम से लैस होंगी। इससे मरीज और उनके परिजन एम्बुलेंस को ट्रैक कर सकेंगे।

जनता को सीधा लाभ

इस अवसर पर स्थानीय विधायक खजानदास ने स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी की सराहना की। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि इन सुविधाओं से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सुगमता से पहुंचेगा।

विशेषज्ञों और अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनिता टम्टा, एनएचएम निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन सहित अन्य चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments