Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून में चाइनीज मांझे की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई: नेहरू कॉलोनी और...

देहरादून में चाइनीज मांझे की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई: नेहरू कॉलोनी और डोईवाला में तीन दुकानदार गिरफ्तार, 48 रील मांझा बरामद

आप को बता दे

चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देहरादून पुलिस का सख्त अभियान

जानकारी के अनुसार: चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंग उड़ाने में किया जाता है, लेकिन इसके कारण कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस मांझे में मौजूद खतरनाक धातु और प्लास्टिक का मिश्रण इसे बेहद तेज धार और जानलेवा बनाता है। आए दिन इस मांझे से लोगों के गले कटने और जान जाने की घटनाएं सामने आती हैं। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

पुलिस की कार्रवाई का विवरण:
जनपद के विभिन्न थानों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया गया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चाइनीज मांझे की बिक्री में लिप्त दुकानदारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।

थाना नेहरू कॉलोनी

  • पुलिस ने नवादा चौक और नौका चौक (दुधली रोड) के पास दो दुकानों से चाइनीज मांझे की 41 रील और 30 लच्छी बरामद की।
  • दुकानदारों के खिलाफ मु.अ.सं. 21/2025 व 22/2025, धारा 125/223(ख) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  1. भगवान सिंह थापा, उम्र 70 वर्ष, निवासी नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी।
  2. हिमत सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी दौड़वाला, थाना नेहरू कॉलोनी।

कोतवाली डोईवाला

  • माजरी चौक पर चेकिंग के दौरान सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी पकड़ा गया। मौके पर 07 रील मांझा बरामद की गई।
  • आरोपी के खिलाफ धारा 223(ख) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी:

  • योगेश, उम्र 43 वर्ष, निवासी रेशम माजरी, थाना डोईवाला।

पुलिस का संदेश:
देहरादून पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जो इसे बेच रहा हो।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments