Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडपौड़ी: स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा व आत्मरक्षा के प्रति...

पौड़ी: स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा व आत्मरक्षा के प्रति किया जागरूक

आप को बता दे

साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभावों व नये कानूनों की जानकारी के विषय में जागरूक किये जाने हेतु पौड़ी पुलिस ने स्कूलों में चलायी जागरूकता की पाठशाला।


छात्राओं के लिये बनी सुरक्षा सखियाँ, दिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सिखाये आत्मरक्षा के पैंतरे।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों, बुजुर्गों, नवयुवकों, ग्राम प्रहरियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


जिसके क्रम में थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बिलखेत,कोतवाली लैंसडाउन पुलिस टीम द्वारा ” भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यमकेश्वर व थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग में अध्यनरत स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को जागरूक करने के क्रम में डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, गुड टच बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया एवं नशे से होने वाले के दुष्प्रभावों, स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण व आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूली छात्राओं को सिखाये गये आत्मरक्षा के गुर, छात्राओं एवं महिला अध्यापिकाओं को महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं बाल अपराधों से रोकथाम एवं बचाव व नए कानूनी प्राविधानों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments