आप को बता दे
राजकीय इंटर कॉलेज डोर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, डोर में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक नुकसान के बारे में छात्रों को जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा न करने और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना और स्वस्थ समाज की नींव रखना है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।