आप को बता दे
उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में थाना जौलजीबी पुलिस ने किया एक अभियुक्त गिरफ्तार।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने जगह-जगह नाकाबन्दी कर, कुल 87 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि वे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबन्दी कर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चैकिंग की तथा ट्रैफिक रूल तोड़ने तथा सार्वजनिक स्थलों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 87 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
कस्बा जौलजीबी में भूपेन्द्र सिंह निवासी शिव मन्दिर लाईन धारचुला पिथौरागढ़ द्वारा शराब पीकर सरेआम उत्पात मचाया जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया परन्तु वह नही माना और अधिक हल्ला गुल्ला करने लगा । एसएचओ संजीव कुमार द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।