Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून: दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

देहरादून: दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया एमओयू, युवाओं को रोजगार और कौशल विकास पर जोर

आप को बता दे

उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, कौशल विकास पर जोर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून।
दून विश्वविद्यालय में आयोजित कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर जोर देते हुए कई अहम घोषणाएं की। इस मौके पर जनरेशन इंडिया और उत्तराखंड सरकार के बीच एक ऐतिहासिक समझौता (एमओयू) भी किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को कौशल संपन्न बनाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई नीतियां बनाई गई हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में बेरोजगारी दर में एक साल में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है।”

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं के नए द्वार खोलने में मददगार साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आगामी पांच वर्षों में राज्य की जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारी सरकार युवा शक्ति को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”

यह कार्यक्रम युवाओं को प्रदेश के विकास में योगदान देने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments