आप को बता दे
केदारनाथ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार की पावन भूमि से उमड़ा जनसमर्थन भाजपा की प्रचंड विजय का संकेत है।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ का व्यवसाय हुआ और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास की जो रफ्तार तय की है, उससे केदारनाथ और पूरे उत्तराखंड में बदलाव स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि उपचुनाव में जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा को विजयी बनाएगी।
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण से लेकर स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है।”
सभा में भारी संख्या में जुटी भीड़ ने मुख्यमंत्री के विचारों का समर्थन किया और विकास के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।