आप को बता दे
पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी द्वारा थाना जीआरपी देहरादून का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
आज दिनांक- 16/11/2024 को स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी महोदय के द्वारा थाना जीआरपी देहरादून का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया।
✅सर्वप्रथम द्वारा सभी कर्मचारी गणों से समस्याओं के बारे में पूछा गया तो किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई।
✅सभी अधि0/कर्म0गणों को मेहनत, लगन व सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
✅मुखबिर तंत्र को मजबूत करने एवं संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
✅थाना कार्यालय में सीसीटीएनएस मे अपराध संबंधित आंकड़ों को शत- प्रतिशत ऑनलाइन भरने हेतु निर्देशित किया गया।
✅महोदय द्वारा थाने के अभिलेखों व मालखाने का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
✅थाना प्रभारी को आर0पी0एफ0 के अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो मे संयुक्त रुप से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।
✅रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध एंव खानाबदोश लोगों की निगरानी करने एवं सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
✅थाने में नियुक्त समस्त कर्म0गणो को आर्म्स एमूनेशन की जानकारी व नियमित रुप से शस्त्रो की साफ- सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।