Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून जनपद में सड़क सुरक्षा के लिए 30 लाख की स्वीकृति, डीएम...

देहरादून जनपद में सड़क सुरक्षा के लिए 30 लाख की स्वीकृति, डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपायों की योजना, डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

आप को बता दे
एक-एक जीवन कीमती है, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को करें प्रभावी उपायः डीएम
डीएम सविन बसंल ने दुर्घटनाओं से बचाने हेतु किये जाने वाले उपायों के लिए मौेके पर ही दी धन की स्वीकृति। 
चिन्हित वर्नेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, स्पीड ब्रेकर निर्माण हेतु 30 लाख की धनराशि मौक पर ही स्वीकृत
डीएम ने विभागों से एक सप्ताह के भीतर मांगे सुधारीकरण के प्रस्ताव। 
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों कों ओएनजीसी पर दुर्घटना समय रिकार्डिंग न होने पर जांच रिपोर्ट मांगी। 
डीएम की पहल पर जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर स्थापित होंगी यातायात लाईट, 
आशारोड़ी में तत्काल हाईमास्क लाईट लगाने के जारी किए  निर्देश
पुलिस के सीसीटीवी कैमरे की एमसी के लिए अन्टाइड फंड से दी धनराशि 
देहरादून दिनांक 16 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुधारीकरण एवं दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने वाले उपायों के लिए मौके पर धन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी ने बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारकों की जानकारी के साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु विभागों के सुधार मांगे। 
जिलाधिकारी ने कहा कि एक-एक जीवन कीमती हैं, दुर्घटनाओं के कारकों को चिन्हित कर उसके सुधार हेतु युद्धस्तर पर प्रभावी कार्ययोजना के बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दुर्घटना स्थलों एवं संभावित दुर्घटना स्थल पर थ्रीडी मार्किंग स्पीडब्रेकर की कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए इसके लिए डीएम ने 30 लाख की स्वीकृति मौेक पर दी। वहीं पुलिस के कुछ खराब सीसीटीवी कैमरे की 03 वर्ष की एएमसी के लिए अन्टाइड फंड से धनराशि स्वीकृत की इसके लिए अधीक्षक यातायात पुलिस को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। साथ ही यातायात पुलिस की 14 नई टैªफिक लाईट को जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है, इसके लिए टैण्डरिंग प्रक्रिया होग गई है।   जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देशित किया कि जेब्रा क्रासिंग एवं स्टापेज साईन पर विलंब न करें प्रस्ताव मांगे तत्काल धनराशि की स्वीकृति दी।  
जिलाधिकारी ने ओएनजीसी पर दुर्घटना के वक्त कैमरे में रिकार्डिंग न होने के कारणों की एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश इसके अतिरिक्त स्मार्ट टीवी के खराब कैमरों को 10 दिन के भीतर ठीक कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में नगर क्षेत्र में स्थापित सभी कैमरों को स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ने जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को आशारोड़ी पर हाईमास्क लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि स्पीड मॉनिटर कैमरों को स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय कर कैमरों को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोलरूम सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए दिए कहा इसके लिए धन की आपूर्ति की जाएगी। 
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार, शैलेष तिवारी, अधीक्षक अभियंता लोनिनिवि श्री परमार, अधि.अभि लोनिवि. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित एनएच, एनएचआई के अधिकारी उपस्थित रहे। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments