Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडपौड़ी में SSP लोकेश्वर सिंह का सख्त एक्शन: कोटद्वार में शराब तस्कर...

पौड़ी में SSP लोकेश्वर सिंह का सख्त एक्शन: कोटद्वार में शराब तस्कर को किया तड़ीपार, अपराधियों पर पौड़ी पुलिस का कड़ा प्रहार

आप को बता दे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का सक्रिय अपराधियों पर कड़ा वार, अपराधियों को लगातार किया जा रहा तड़ीपार।

पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहने वाले एक और अभियुक्त को किया तड़ी पार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करने, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम दिनांक 09.11.2024 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी व एनडीपीएस से सम्बन्धित मामलों में संलिप्त रहने वाले अभियुक्त मुकेश चौहान, निवासी- देवी रोड सिताबपुर, कोटद्वार को जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0-161/23, धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम से सम्बन्धित आरोप पत्र जिलाधिकारी महोदय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। जिसमें माननीय जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा अभियुक्त मुकेश चौहान को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार) करने का आदेश पारित किया गया।जिसके क्रम में पुलिस टीम कोटद्वार द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जनपद पौड़ी की सीमा से बाहर भेजा गया साथ ही 06 माह तक के लिए जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु अभियुक्त को सख्त निर्देशित किया गया। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments