आप को बता दे
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाजार में अकेले घूम रहे बालक को पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा सी0ओ0 बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम का गठन कर जनपद के गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों का रिकार्ड तैयार कर उनकी तलाश/खोजबीन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में ऑपरेशन स्माइल टीम को दिनांक 8.11.2024 को एक बालक शाम के समय संदिग्ध रुप से कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाजार में अकेले घूमते हुए मिला। पुलिस द्वारा बालक से इस तरह अकेले घूमने व उसका परिचय लिया गया तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत और मालूमात करने पर पता चला कि उक्त बालक पंत क्योराली गांव, थाना बागेश्वर का रहने वाला है, जो अपने परिजनों से नाराज होकर आया है।
पुलिस द्वारा बालक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोतवाली बुलाकर काउंसिलिंग् कराकर बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही हेतु पुलिस टीम के कार्यों और प्रयासों की स्थानीय जनता एवं बालक के परिजनों द्वारा प्रशंसा कर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।