Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडपौड़ी पुलिस ने पानी के मीटर चोरी करने वाले शातिर चोर को...

पौड़ी पुलिस ने पानी के मीटर चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार

आप को बता दे

दिनाक 30.09.2024 वादी  त्रिभुवन सिंह कनिष्ठ अभियन्ता जल संस्थान, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि रात को जल संस्थान कार्यालय कोटद्वार का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ नए मीटर व पुराने मीटर, फायर हाइड्रेंट नोजल आदि चोरी कर ली है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0-248/24, धारा 305(c) /331(04) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार  विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सुहैल को चोरी के माल सहित को कौडिया फाटक कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम/पता
सुहैल पुत्र मो0 नसीम, निवासी-बिलाल मस्जिद के पास, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार।

बरामद माल
1. पुराने पानी के मीटर-02
2. हाईड्रेंट नोजल-13
3. पुराने नल के टुकड़े बरामद-02

पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक श्री राजविक्रम सिंह
2. मुख्य आरक्षी चरण सिंह
3. आरक्षी चंद्रपाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments