आप को बता देआप को बता दे
दुकान की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
ड्रिंक एण्ड ड्राइव व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 3 लोगों को कराई हवालात की सैर
पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान होटल/ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गयी जिस क्रम में-
कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस टीम अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम हे0का0 हरिओम शर्मा, का0 गोविन्द सिंह द्वारा छापेमारी के दौरान सिल्थाम के पास स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने वाले ढाबा संचालक मदन गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम नैनी तोक सिमानी पो0 दिगतोली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान तड़ीगांव स्थित एक दुकान में शराब तस्करी करने वाले दुकान संचालक अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 चंचल सिंह निवासी तड़ीगांव पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थानाध्यक्ष झूलाघाट श्रीमती आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज सिंह गोबाड़ी निवासी भटेड़ी, झूलाघाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थाना थल क्षेत्रान्तर्गत ललित उर्फ बबलू कन्याल निवासी ग्राम पखेत थल पिथौरागढ़ द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर अपर उ0नि0 दिनेश शर्मा द्वारा धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरप्तार किया गया ।
कोतवाली धारचुला क्षेत्रान्तर्गत विरेन्द्र सिंह निवासी ग्वालगांव धारचुला द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरप्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 129 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।