आप को बता दे
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के नवनिर्माण का जो सपना उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ मिलकर देखा है, उसे पूरा करने के लिए वह सदैव वचनबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज के दिन जनता द्वारा मिलने वाला असीम स्नेह और आशीर्वाद मुझे सशक्त उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करेगा।”

उन्होंने प्रदेश के लोगों से ड्रग्स मुक्त देवभूमि के संकल्प में सहयोग की अपील की और कहा कि यह हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए भी सभी से आगे आने का आह्वान किया।




