आप को बता दे
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर अपने विशेष दिन का जश्न मनाया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच आकर उनके साथ जीवन के खास पल साझा करना एक अनूठा और सुखद अनुभव है।

उन्होंने कहा, “इन बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों की तरह खुशियां बांटना और उनके जीवन को सुखमय बनाना ईश्वर की सच्ची पूजा के समान है। इस तरह के पलों से जो आत्मिक संतोष और सुकून मिलता है, वह जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है।”

मुख्यमंत्री ने बच्चों के बीच बिताए इस समय को अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से एक बताया और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।




