Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का भव्य आगाज़, सीएम धामी ने खिलाड़ियों...

देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का भव्य आगाज़, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को दी राष्ट्रीय मंच पर चमकने की शुभकामनाएं

आप को बता दे

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आज देहरादून में भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया और प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का मंच भी प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर धामी ने प्रदेश के युवाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी ताकि खिलाड़ी सफलता की नई गाथाएं लिख सकें। उन्होंने कहा, “उत्तराखण्ड के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं, और ऐसी प्रतियोगिताएं उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करेंगी।”

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, श्रीमती रेखा आर्य और फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments