Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogभाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिना खान की छवि को उन्हीं की बहन.रूही...

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिना खान की छवि को उन्हीं की बहन.रूही नाज़ कर रही है धूमिल हिना खान ने बताई आप बीती

आपको बता दे

 

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिना खान पर उन्हीं की सगी छोटी बहन रूही नाज़ w/ शादाब मलिक ने घर में घुसकर मारपीट के गंभीर आरोप लगाएं थे

और उसके बाद 5 सितंबर को पुलिस चौकी आईएसबीटी देहरादून में रिपोर्ट लिखाई थी

जिस पर हिना खान द्वारा कहा जा रहा है कि उनकी बहन रूही नाज़ w/ शादाब मलिक उन्हें कुछ समय से काफी परेशान कर रही है

जिसके पीछे केवल जलन की भावना है

 

  1. रूही नाज़ w/ शादाब मलिक द्वारा
    पहले घर में घुसकर मारपीट की झूठी रिपोर्ट पुलिस चौकी में लिखा दी गई

जिस पर आईएसबीटी पुलिस चौकी पुलिसकर्मी जब मौके पर पूछताछ के लिए उनकी बहन के कमरे में पहुंचे तो

आसपास के लोगों से मारपीट की घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो सारे आरोप निराधार पाए गए

ऐसा भाजपा नेत्री हिना खान का कहना है

इतना ही नहीं उनकी छोटी बहन रूही नाज़ w/ शादाब मलिक द्वारा

उनकी और उनके पति सलीम खान की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी कर हरीश टाइम ग्रुप में 6 सितंबर को प्रकाशक. सलीम सामानी द्वारा शेयर किया गया

शेयर कि की गई पोस्ट में

 

हरीश टाइम ग्रुप प्रकाशक सलीम सामानी द्वारा लिखा गया है कि हिना खान व उनके पति सलीम खान 5 सितंबर की रात को रूही नाज़ w/ शादाब मलिक के घर गए थे अपने साथ कुछ गुंडो को लेकर और रूही नाज़ के सर पर बंदूक लगाकर उसके साथ मारपीट की गई हिना खान ने कहा यह सारे आरोप झूठे थे क्योंकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की थी

साथी पोस्ट में लिखा गया कि हिना खान उनके पति द्वारा

देहरादून में विगत दो वर्षों में लाखों की संपत्ति अर्जित की गई है

जिस पर हिना खान का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से देहरादून में फर्नीचर का काम कर रहे हैं उनका काम एवं संपत्ति एक नंबर की है

कहा इस तरह से मेरी और मेरे पति सलीम खान की फोटो शेयर की गई है

करने वाले हरीश टाइम ग्रुप प्रकाशक सलीम सामानी ने पूरी तरह से झूठ लिखकर ग्रुप में प्रसारित किया है

हमारे पास जो भी प्रॉपर्टी है
पूरी ईमानदारी एवं एक नंबर के काम से अर्जित की गई है

हिना खान ने कहा रूही नाज़ w/
शादाब मलिक एवं हरीश टाइम ग्रुप प्रकाशक सलीम सामानी द्वारा मुझे और मेरे पति को लगातार बदनाम किया जा रहा है

इस संबंध में मैं अब चुप बैठने वाली नहीं हूं

अब तक मैंने केवल पुलिस चौकी एवं थानो में कंप्लेंट की थी

लेकिन अब इस तरह की गलती इन लोगों द्वारा दोबारा की गई तो मैं इन पर मुकदमा दर्ज करूंगी

क्योंकि मेरी बहन रूही नाज़ w/
शादाब मलिक

दिशाहीन हो गई है

हिना खान ने कहा की वह अपने ससुराल के सभी सदस्यों पर झूठा पुलिस केस कर चुकी है

शादी के बाद से ही उसने अपना घर बार छोड़ दिया था सहारनपुर से आकर वह देहरादून माजरा में रह रही है थी वहां से भी उसको मकान मालिक द्वारा कमरा खाली कर दिया गया

वर्तमान में वह देहरादून के पित्थूवाला रह रही है लेकिन तरह की हरकतों के कारण वहां के मकान मालिक द्वारा भी मकान खाली करने को कहा गया है

हिना खान ने कहा
यह सभी लोग अगर अभी नहीं सुधरे दोबारा अगर इस तरह की गलती करेंगे तो मैं इन पर जरूर मुकदमा करूंगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments