आप को बता दे
देवभूमि में अपराधियों को नहीं मिलेगी माफी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सख्त संदेश
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, वैरिफिकेशन ड्राइव चलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने और अराजक तत्वों से कठोरता से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक के अधिक प्रयोग पर जोर दिया और कहा कि पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से महिलाओं को सुरक्षित माहौल और आमजन को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखें, लेकिन अपराधियों के मन में पुलिस का भय होना चाहिए। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड ‘देवभूमि’ है, और यहाँ के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए हम सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”