आप को बता दे
केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में 28.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: सतपाल महाराज
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायती राज, सिंचाई और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में केदारनाथ विधानसभा के लिए 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही विकास खंडों के लिए 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार रुपए की विभागीय योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। कुल मिलाकर 28 करोड़ 57 लाख 63 हजार रुपए की 9 योजनाओं का लोकार्पण और 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
सतपाल महाराज ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश की उन्नति और प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इन योजनाओं से क्षेत्र में विकास की नई राहें खुलेंगी और स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा।”
इस अवसर पर उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और जनता भी उपस्थित रही, जिन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की।